पल

पल की कहानी बड़ी निराली,
पल में कही ना जाए डाली,
हर पल नये ही रूप में आए,
फिर वह जाने क्या दिखलाए,
पल में आदि, पल में अंत,
पल को भी पर हाथ न आए,
पल में ख़ुशी, पल में आँसू,
पल ही पल पल को तरसाए,
कभी पल, पल भर में खो जाए,
कभी पल भर भी न कट पाए,
जीवन की भाव-भंगिमाओं को,
हर नव पल नये ढंग से सजाए,
चाहे लाख अंधेरा छाए,
पल में दीपक उसे मिटाए,
स्वप्निल नींदों की रातें भी,
पल भर में ओझल हो जाए,
हर पल एक एक साँस गिनाए,
हर पल, पल का मोल सिखाए,
हर पल किसी पल की याद में जाए,
हर पल किसी पल को याद आए,
पल में जीवन भंग हो जाए,
पल में नव जीवन मिल जाए,
तो आओ पल में जीवन जी लें,
अगले पल को इस पल से सजायें !

No comments: